फरिश्ता है तू
मेरी कहानी का अहम हिस्सा है तू,
दीपक ज्योति की तरह सबसे खूबसूरत है तू,
ये आंखे बंद करके भी देखती है तुझे,
जैसे कोई नया सवेरा है तू,
किताबों के पन्नों में तेरा नाम बहुत कम है,
सागर में उठती लहरों का हिस्सा है तू,
बहुत कीमती एक नाता जोड़ा है तुझसे,
तेरे संग चलती आत्मा मेरी उसका फरिश्ता है तू.....।।
- सुप्रिया साहू