दिल की बातों को,
दिल में रखना,
जरूरी है क्या?
कह देंगे, जो कहना है
कोई, मजबूरी है क्या?
तंज का जवाब,
तंज ही नहीं होता
चुपचाप सुन लेना
कोई मगरूरी है क्या?
बादलों को, हवाओं की
गुलामी पसंद है,
हर सावन में, सावन का,
आना जरूरी है क्या?
सर्वाधिकार अधीन है