बिना पंख के, उड़ने की ख्वाब होती है,
दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है।
जहाँ हर ग़म में कोई साथ खड़ा होता है,
उसी रिश्ते की तो सबसे खास किताब होती है।
कभी बेबात हँसना, कभी बेवजह रूठना,
दोस्तों संग हर लम्हा जैसे जादू सा होता।
ना कोई मतलब, ना कोई हो चाहत की डोर,
सच्ची यारी ही तो दिल से दिल का शोर होता।