जब तक तुम्हारा साथ है बस चलते रहेंगे हम
मिलने की जब तक आस है मिलते रहेंगे हम
दुनिया की नहीं अब परवाह कुछ भी कीजिए
गर हाथों में तेरा हाथ है तो मचलते रहेंगे हम
दुनियां में गम और खुशी बस खुदा के हाथ है
जब वो मेरा सरताज है खुद संभलते रहेंगे हम
ये इश्क मोहब्बत का सौदा भी बड़ा महंगा है
महज एक हसीन ख्वाब है पिघलते रहेंगे हम
हमें मालूम है दास बहारें आकर जाती रहेगीं
यही जिन्दगी का सार है तो खिलते रहेंगे हम I I