गद्दार- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात"
गद्दारों की, पहचान होने लगी है।
शुरुआत ,शहर से होने लगी है।
अंकी, इंकी, डंकी लाल,
भ्रष्टाचार के तीन दलाल ।
छिपते छिपाते चोर दरवाजे से,
नकाब लगाए,भागते नजर आ रहे हैं।
राजधानी में ,आनंद की हो रही है बरसात।
करोड़ों का है मामला ,हो रही है सख्ती से पूछताछ।
धीरे-धीरे बीत रही है रात,
इंतजार है जल्दी हो प्रभात।
ईमानदार अफसर ने,
घोटाले की फाइलें तलब की हैं।