जिंदगी में, आधार है नैतिकता,
थोड़ी आवश्यक है कठिनाईयाँ,
मिठास लाती है खुशियाँ,
रंग लाते है अच्छे कर्म
और महत्व बढ़ाता है जीवन लक्ष्य ।
तो आइये,
बनाते है चाय-ए-जिंदगी,
नैतिकता उबालकर,
जिंदगी में कठिनाईयों को स्वीकार कीजिए, खुशीयों और अच्छे कर्मों के द्वारा जिंदगी में मिठास और रंग लाईए,
फिर जीवन लक्ष्य को शामिल कर, जिंदगी का महत्व बढ़ाइए,
और आनंद लीजिए इस जायकेदार चाय-ए-जिंदगी का ।