तेरी चाहत पर क़ुर्बान जाऊँ,
हर साँस तुझ पर लुटा जाऊँ।
तेरे नाम से दिन की शुरुआत करूँ,
तेरी यादों में ही हर रात करूँ।
तेरी हँसी में जन्नत पाऊँ,
तेरे ग़म में भी मुस्कुराऊँ।
तेरी खुशियों में रंग भर दूँ,
तेरे दर्द को अपना कर लूँ।
तेरी धड़कन में खो जाऊँ,
तेरी चाहत पर क़ुर्बान जाऊँ।