जो भी दिया तुम्हें कुदरत ने,
...उसका तुम मोल तो जानो,
व्यर्थ की लालसा में ना बहकर,
...फ़िर से आज अपना भविष्य सुधारो,
करो योग निरोग जीवन हो,
...अपना तुम अस्तित्व तो जानो,
बनकर तुम अब भारतवासी भारत की तस्वीर सवारो,
.......भारत की तस्वीर सवारो...
कवि राजू वर्मा द्वारा लिखित...... जय हिंद
सर्वाधिकार अधीन है