पति की दोस्ती से बूँ निकलकर आई।
किस बहाने से बात इज्जत पर आई।।
सम्हाला खुद को अंदर में चर्चा करके।
बात जब न बनी दोस्ती में दरार आई।।
हकीकत में तनाव देने वाले कम नही।
मेरे उमंग से 'उपदेश' उनकी हार आई।।
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद