बाल कविता : चूहा और बिल्ली....
घर पर हमारे
रसोई के अन्दर
टोकरी में थे
रखे दो तीन चुकंदर
आया चूहा इधर
उधर देख कर
चुकंदर खाने को वो
पहुंचा दौड़ कर
इतने में भनक
बिल्ली ने पाया
वह भी चूहे के पीछे
दौड़ कर आया
बिल्ली ने पकड़
दांतों से चबाना था
चूहे को उसने
भर पेट खाना था
मगर चलाख चूहा
छेद के अंदर घुस गया
बेचारा वो बिल्ली
देखता ही रह गया
बेचारा वो बिल्ली
देखता ही रह गया.......