मां
जिस नाम के उच्चारण से मन भावन से भर गया,
उस मां की सेवा जो करें वह मनुष्य तर गया
दुनिया में सबसे प्यारा है तेरा साथ अमर उजाला है,
कोई हो चाहे खफा मुझसे
मेरे दिन मेरी रात मेरी ख्वाब तुझसे
गजब देश था गजब था मां का नाम
आधुनिकता ने कर दिया इसे भी बदनाम
मिस्र देश में मृतकों को मम्मी कहते हैं ,
आजकल वह मम्मी वाला नाम हम भी लिया करते हैं
मां का नाम अमर है यह नाम अमृत का सार है
इतनी आधुनिकता सही नहीं जाती इस बार हृदय प्राप्त प्रहार है
माफ करना मा जो कह दिया हो तुझे कुछ
मां तेरे आगे तेरा बेटा है तुच
मुझे अच्छा लगा मैंने लिख दिया
पर इस आधुनिकता का नाम मां तुझे नहीं दिया
- अशोक सुथार