बङी मुद्दत के बाद
बङी मुद्दत, के बाद, वो हमें नजर आए
शुक्र, है, कि, आज, वो हमें नजर आए
ढ़ूंढ़, रही, थी, मेरी नजरें, बार-बार उन्हें
बहुत, दिनों के बाद, वो हमें नजर आए
था उन के, चेहरे पे, एक, नूर अलग सा
मुस्कुराते, हुए जब, वो, हमें नजर आए
दिल में, जज्बात, मेरे, यूं , मचलने लगे
एक, अरसे के बाद, वो हमें नजर आए
दिलों में फासले, जब यूं ,कम होने लगे
बङे, लाजवाब, हमें वो, तब नजर आए
म॔जिल, मिले, ना मिले, अब हमें यादव
बङे सुकून में, खुद को, हम नजर आए
- लेखराम यादव
सर्वाधिकार अधीन है