न मेरे होने की बात कर
कुछ तो मुझ से बात कर
है तू मेरा दुश्मन तो
दुश्मनी की बात कर
बुतों से न तकरार कर
खुदा से कोई बात कर
बातें कर दीवारों से
घर की कोई बात कर
है पैर कीचड़ में
न आस्मां से बात कर
खाइयों का है सफ़र
न हवा से बात कर
है अकेलापन अगर
खुद से कुछ बात कर