तेरे लिए,
मैं कुछ भी कर गुज़र जाऊँगा।
तेरी रक्षा के लिए,
मैं प्राण भी न्योछावर कर दूंगा।
तेरे शत्रुओं को,
मैं धूल में मिला दूंगा।
तेरी शान के लिए,
मैं कुछ भी कर सकता हूँ।
तेरी आन, बान, शान के लिए,
मैं जीता हूँ, तेरे नाम पर।
मैं मर मिट जाऊँगा,
तेरा हर कण।
मेरे लिए अनमोल है,
तेरे लिए, मेरा दिल धड़कता है।
तेरी मिट्टी में,
मेरे पूर्वज सोए हैं।
तेरी गोद में,
हमने जन्म लिया है।
तेरे लिए,
हम लड़ेंगे, मरेंगे।
तेरे लिए,
हम कुछ भी कर सकते हैं।