पुकारते किसे हो ?
कौन है जिन्हें तुम अपना समझते हो?
हमनें सुना है
जरूरत पड़ने पर लोग पहचानते नहीं हैं
फिर तुम पुकारते किसे हो ?
कौन हैं ??जो तुम्हें अपना कहते हैं
हमने तो सुना है
आजकल अपने अपनों को भी पहचानते नहीं हैं
वन्दना सूद
सर्वाधिकार अधीन है