हुआ अचानक क्या मेरे दिल को सोचा नहीं मैने ये जो किया महसूस सन्नाटा अंदर बाहर दिल को खबर नहीं
देख कर ये हादसा जिंदगी में अब डर गया हूं मैं कोई तुफां
आ रहा है और ये सच मेरे दिल को खबर नहीं
हम जिंदगी के किस मुकाम पर आ पहुंचे किसी को खबर नहीं ऐ जिंदगी मैं दूर हो गया तुम को खबर नहीं
गिला करूं मैं किससे ये बता दो इक सेहरा जहां गुजारा है रात मैने किस मोड़ पे आ गया तुम को खबर नहीं
वफा के नाम पर जितना हो सका निभाया फर्ज मैने फिर भी मिला दर्द हमें बेमिसाल ये तुम को खबर नहीं
🙏मेरी स्वरचित गज़ल अंजाम ए बेमिसाल दर्द🙏