क्यों इतना अंधकार में तुम डूबे रहते हो,
जीवन के सच को क्यों नहीं देख पाते हो?
होश में रहकर भी क्यों हो बेखबर,
जैसे कोई खोया हुआ सफर।
जल में रहकर मगर से बैर करना,
कितना है खतरनाक यह करना।
शक्तिशाली से लड़ना, मूर्खता है,
अपना नुकसान ही होगा,
यह बात याद रखना है।
जीवन का समुद्र है गहरा,
उसमें डूबने का खतरा।
मगरमच्छ हमेशा तैयार रहता है,
अपने शिकार को फंसाने के लिए।