देते हैं नोटिस आजकल,
खुद जांच में फंसे है जो।
अपनी अपनी कर रहे जांच,
ना आ जाए कहीं झूठ पर आंच।
तू बन मेरा जांच अधिकारी, मैं बनू तेरा।
आधा तेरा ,आधा मेरा।
सरकारी तंत्र को,रिश्वत के षड्यंत्र से जोड़कर देख।
जेब ही नहीं, बक्शे भी भरेंगे।
तू रिश्वत का स्वाद, चखकर तो देख।