अमीर- गरीब::- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात "
कब्रिस्तान में जाकर देखो,
राजा-महाराजा भी सो रहे हैं।
अमीर-गरीब सब बराबर हैं,
कोई भी साथ नहीं दे रहा।
ज़िंदगी में जो किया है,
वही साथ जाएगा।
पैसा, शोहरत,
सब यहीं रह जाएगा।
ज़िंदगी की दौड़ में भागते,
लक्ष्य पाने की चाहत में।
भूल जाते हैं इंसानियत को,
रिश्तों को करते हैं बेमानी।
धन-दौलत में खो जाते हैं,
खुशियों को भूल जाते है।
मरने के बाद पछताते हैं,
लेकिन तब कुछ नहीं रह जाता।