कविता : अहम....
अंधाधुंध न मालूम न खबर
स्वर्ग नरक किसने लिखा है ?
स्वर्ग और नरक को तो अभी तक
किसी ने भी नहीं देखा है
फिर तो स्वर्ग और नरक
एक बड़ा बहम है
जब तक जी रहे अच्छा काम
करो यही बात अहम है
जब तक जी रहे अच्छा काम
करो यही बात अहम है.......