यार हैं दुश्मन नहीं कभी भी आजमाकर देख लेना
राह में जब लड़खड़ाओ हमको बुलाकर देख लेना
जान हम कुरबान कर देंगे खुशी से उफ़ ना करेंगे
बस प्यार का तिलक माथे पर सजाकर देख लेना
घर तेरा महफूज रहे बस इतनी ही तमन्ना है मेरी
सीने में दफ़न सारे राज हमको बताकर देख लेना
कोई जान पायेगा नहीं ये रूह निकलेगी बदन से
बस हथेली पर साँसो को तुम चलाकर देख लेना
बड़ी मुश्किल से दिल को चैन आया है मुद्दतों में
महका गुलदस्ता मेरे सिरहाने लगाकर देख लेना
दोस्तीऔर दुश्मनी का फर्क दिल से मिट गया है
मेरे दिल के आइने में गर्दन झुकाकर देख लेना
अब मुहब्बत मांगती है दिल के बदले सिर्फ जान
जो सनम की राह बदले आँखे चुराकर देख लेना
दास हम मुन्तजिर बहुत हैं दो गज जमीं के वास्ते
मेरे शीशमहल में भी दिल को जलाकर देख लेना

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




