अच्छी बातें करने वाले लोग
सच्ची बातें कम करते हैं
जो हंसकर मिलते हैं सबसे
अक्सर हमसे वो जलते हैं
यहां हजारों घर में पाया है
बच्चे नहीं कभी सुनते हैं
दास हमारे गम में शामिल
ख़्वाब सुनहरे जो मरते हैं
अपनी अपनी शोहरत लेकर
बड़े बड़े इंसा बिकते हैं।I