मौत अगर एक बार आनी है,सत्य है।
तो जीवन को राजा की तरह जियो।
ये बस कहना आसान है,
नहीं, करना भी आसान है।
कांटों पर खड़े होकर,
फूलों की तरह मुस्कुराना भी आसान है।
खुद को बस इतना हुनरमंद कर लो,
तुम दुनिया के पीछे नहीं,
दुनिया तुम्हारे पीछे है।
बस इस सोच से,
हर समस्या का समाधान आसान है।