बन कर कर यार आते है लोग
रकीब बन चले जाते है लोग
चलो अज़नबी बन कर जीएं
देखे क्या कर पातें है लोग
बड़ी तमाशे बाज़ है दुनियां
तरकीबें कितनी जानते है लोग
थक गया हूँ खेल खेल कर मैं
खेलने से कहाँ थकते है लोग
हाल पे मेरे कभी हँसतें थे
अब मेरे हाल पे रोते है लोग