आस्तीन के सांप - डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात"
कब तक अत्याचार, सहते रहोगे।
भ्रष्ट कर्मियों के आगे, झुकते रहोगे
भ्रष्टाचार की जड़ को, काटना पड़ेगा।
रिश्वतखोरों का नामो-निंशा, मिटाना पड़ेगा।
भोली सी सूरत बनाकर, ठग रहे हैं।
आस्तीन के साथ हैं ये, डस रहे हैं।