आओ मिलकर लिखें एक नई कहानी
जो बीत गई वह बात पुरानी थी
क्या बताएं हालात अपनी
जो भी थी खुली किताब थी
रटी पड़ी सभी की ज़ुबानी थी
जो बीत गई वह बात पुरानी थी..
जिंदगी की खूबसूरत राहों पर
कईं अजनबी अपनें लगतें हैं
तो कईं अपनें पराये बन जातें हैं।
है ये बड़ी हीं बहरूपिया ये राहें
जीवन के हर दर्शन करातीं
आओ मिलकर लिखें एक नईं कहानी
क्योंकि ....
की बीत गई वह बात पुरानी थी
हमें तो फिर एक नई कहानी बनानी थी..
हसरतों चाहतों का कोई मुकम्मल
जहां नही होता
जितना चाहिए मिल जाए वही बहुत है
क्या सोंचना क्या रखना आशा
जिंदगी के हर पल पल पल बदलतें
रहतें हैं
सब नष्ट हो जाता ये जानते हुए भी
हम सब कुछ दिन रात बटोरतें हैं
जीवन की गाड़ी को बीच राह में छोड़ते हैं
आओ यारों सब मिलकर
जिंदगी की एक नईं कहानी लिखतें हैं
आओ यारों जिंदगी की सबक सीखतें हैं..
आओ यारों जिंदगी की सबक सीखतें हैं..