आज बीत जाएगा
कल आ जाएगा
क्लेश मिट जाएगा
आनंद सागर आ जाएगा
आज बीत जाएगा
कल आ जाएगा
हार भी जीत जाएगा
फूलों की बारिश आ जाएगा
आज बीत जाएगा
कल आ जाएगा
पहली कदम कठिन हो जाएगा
बाद में आसानी से आ जाएगा
आज बीत जाएगा
कल आ जाएगा
निरंतर कोशिश से हो जाएगा
सबर अपने आप आ जाएगा
आज बीत जाएगा
कल आ जाएगा
लोग जान जाएंगे
मेरे नाम लेते कदर आ जाएगा ॥

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




