कविता : सात महीने का बच्चा....
एक दोस्त दूसरे
दोस्त से बोल रहा
अपनी मन की बातें
उस से खोल रहा
मेरी सगाई हो गई है इसी महीने
20को शादी होना बाकी है
मेरे शादी पर आना उस दिन बाजा
गाजा के साथ एक झांकी है
दोस्त बोला, अरे बा तेरी शादी
हो रही बहुत मजा आ रहा
फोटो तो दिखा दे कौन सी
लड़की से शादी करने जा रहा
दोस्त की बातें सुन
लड़की का फोटो दिखाया
अपने दोस्त ने फोटो
देख फिर उस को बताया
उसका पेट भारी है देखा भी
नहीं दिमाग का कच्चा है
उसके पेट में सात महीने
का मेरा ही एक बच्चा है
उसके पेट में सात महीने
का मेरा ही एक बच्चा है.......
netra prasad gautam