न्यूनतम काम..अधिकतम आराम,
सबको जीवनदान..
कम तापमान..
सिर्फ यही फंडा है मेरा !!
विवादों में पड़ना ही नहीं है,
घुट-घुट के जीना ही नहीं है..
किसी से अब तो उलझना नहीं,
सिर्फ यही है उसूल मेरा !!
बिन गलती के सर को झुकाना,
बिलकुल भी मंजूर नहीं है !!
हो सके तो खुशियाँ बाँटो..
है यही अंदाज़ मेरा !!
सर्वाधिकार अधीन है