आज ऐसा हुआ
कुछ पता न चला
ख़ामोशी ने फिर से
तपन में जला ही दिया
जैसे सूरज तपे
धरती संग सृष्टि जले
जलकर भी उसने
धरोहर को तृप्त कर ही दिया
मैने सोचा बहुत
थोड़ा दर्द है तो ज़रूर
सह कर भी कर्ज़ का
फर्ज निभाना सिखा ही गया
आज बुरे भले
चुप चाप खड़े हैं भले
मौन को बोलना होगा कभी
बदलते वक्त ने उसे बता ही दिया