त्योहारों से जीवन में बदलाव है
हमारे त्योहारों से जुड़ा रहना हमारे जीवन को पवित्रता देता है
नवरात्री में कन्या पूजन कन्याओं के सम्मान को दर्शाता है
उनकी पूजा कर उनके चरणों को छूकर कोई कैसे उन पर गलत नजर रख पाएगा
हर त्योहार जीवन में अच्छा बदलाव ला सकता है
मगर आधुकनिकता ने त्योहारों की छुट्टी में घूमना सिखा दिया
धर्म को अन्धविश्वास बता दिया
संस्कारों को पुरानी सोच बताकर छोड़ दिया
जबकि हमारे त्योहार हमें परिवार की एकता,समाज की अहमियत बताते हैं
उनसे जुड़ी कहानियाँ हमें सही ग़लत की पहचान कराती हैं
न छोड़ो और न ही भूलो अपने त्योहारों को
ये हमारे साथ साथ आने वाली पीढ़ियों के भी जीवन के आधार बिन्दु हैं ..
वन्दना सूद
सर्वाधिकार अधीन है