स्वतंत्रता दिवस के अवसर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एडवोकेट शिवानी जैन को भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया
अलीगढ़
शान्ती फाउंडेशन गोण्डा उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष पिंकी देवी व सचिव गया प्रसाद आनन्द के द्वारा 15 अगस्त - 2024 स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर आनलाइन / आफलाइन कार्यक्रम किया गया । जिसमें पूरे भारत भर के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 101 सदस्यों को सम्मानित किया गया अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एडवोकेट शिवानी जैन वरिष्ठ समाजसेवी एवं कुशल अधिवक्ता
को साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत गौरव सम्मान -2024 से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर राजा कमलचन्द भंजदेव , भोजराज नाग संसद कांकेर लोकसभा , मन्तु राम पवार पूर्व विधायक , अजय कुमार साहू , राहुल ठाकुर , अंचला सिंह ठाकुर शहर मंडल उपाध्यक्ष डोंगरगढ़ व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष डोंगरगढ़ , आवेश अल्ली विदेशी शैलीन , रामेश्वर देहारी , बिशेश्वर बैध , प्रमेश्वर कुर्रे मण्डल संयोजक जनपद पंचायत अन्तागढ़ , ललित बघेल , मिथलेश उसेंडी , सुकेश दुग्गा , भूपेन्द्र ठाकुर , देवानंद चानाप , मोहन कंवर सैनिक , बीरसिह उसेंडी पूर्व गोंडवाना ब्लॉग अध्यक्ष व किसान संघ ब्लॉग अध्यक्ष अन्तागढ़ , रविन्द्र मरकाम व अन्य सदस्यों ने बधाई दी ।

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




