' युवाओं को कैंसर से निजात के बाद भी रहता है गंभीर बीमारियों का जोखिम
शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट
कैंसर जैसी कई गंभीर बीमारियां अब भी दुनिया भर के लिए एक चुनौती बनी हुई हैं । एक नए शोध में पाया गया है जिन लोगों को युवा अवस्था में कैंसर का सामना करना पड़ा है , बीमारी से निजात पाने के बाद उनके जीवन में हृदय रोग व कैंसर जैसी अन्य गंभीर बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है । शोधकर्ताओं ने सुझाव दिया कि कैंसर मरीजों को भविष्य की फालोअप योजना बिना रिलीज नहीं करना चाहिए । शोध का निष्कर्ष द लैसेट रीजनल जर्नल में मंगलवार को प्रकाशित हुआ है । अध्ययन में स्वीडन में 1958 बाद से उन सभी लोगों का सर्वेक्षण किया गया , जिन्हें 25 वर्ष से कम उम्र में कैसर हुआ था । शोधकर्ताओं ने पाया कि कैंसर से बचे इन लोगों जीवन में सामान्य लोगों की तुलना में तीन गुना अधिक कैसर विकसित होने का खतरा रहा । इसके अलावा 1.23 गुना अधिक हृदय संबंधी बीमारियों व 1.41 गुना दुर्घटना व आत्महत्या की आशंका बढ़ गई । स्वीडन के नोरकोपिंग में वृन्नवी हास्पिटल में कार्डियोलाजी क्लीनिक में कंसल्टंट व लिंकापिंग यूनिवर्सिटी में शोधरत लैला हबर्ट कहती हैं कि जिन लोगों को बचपन या किशोरावस्था में कैंसर का सामना करना पड़ा हो उन्हें भविष्य में सतर्क रहने की जरूरत है , क्योंकि इन लोगों में हृदय रोग व कैंसर जैसी गंभीर
मारियों का खतरा बढ़ जाता है । लैला हबर्ट ने कहा कि कैसर सर्वावर्स कई नई बीमारियों की आशंका को जीवन भर ढोते हैं ।