जाओ ना कहीं डर लगता है,
अब तुम्हीं से ही दिल धड़कता है !!
तूफ़ानों से भी घबराते नहीं,
अब तुम्हीं से च़राग जलता है !
पहली ही नज़र में थे घायल हुए,
लब्ज़ बयानी में वक़्त लगता है !!
हाले दिल की कहानी बड़ी है अज़ब,
शबोरोज़ तुम्हें दिल ढूँढ़ता है !!
सर्वाधिकार अधीन है