समोसे की मीठी चटनी हो तुम
कैसे बताए कितना tasty हो तुम
गली के मोड़ पे जब भी दिख जाओ
लगे जन्नत की पहली सीढ़ी हो तुम
ना ज्यादा मसाले ना ज्यादा नमक
Perfect balance वाली recipe हो तुम
देखूं तो दिल का hunger बढ़ जाए
जैसे मेरे मूड की gravity हो तुम
बातों में sugar हंसी में spice
प्यार की real purity हो तुम
तेरे बिना सब फीका लगे
मेरी जिंदगी की prosperity हो तुम
नजरो से उतरी दिल में बसी
मेरे दिल की सबसे favourite dish हो तुम
और आखिर में बस इतना कह दूं
समोसे की मीठी चटनी हो तुम


The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra
The Flower of Word by Vedvyas Mishra







