जब,
तेरे प्रति,
मेरा प्रेम
मेरा स्नेह
मेरी श्रद्धा
मेरी निष्ठा
कम हो जाएगी
साधन-संपत्ति से भरपूर
मै उन्मत्त हो जाऊँ
मै अहंकारी हो जाऊँ
मै रावण हो जाऊँ
हे राम
मेरे प्रभु
हे भगवंत..
तब तुम मेरा वध कर देना।
✍️ प्रभाकर, मुंबई ✍️
Newसभी पाठकों एवं रचनाकारों से विनम्र निवेदन है कि बागी बानी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करते हुए
उनके बेबाक एवं शानदार गानों को अवश्य सुनें - आपको पसंद आएं तो लाइक,शेयर एवं कमेंट करें Channel Link यहाँ है
Show your love with any amount — Keep Likhantu.com free, ad-free, and community-driven.
Newसभी पाठकों एवं रचनाकारों से विनम्र निवेदन है कि बागी बानी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करते हुए
उनके बेबाक एवं शानदार गानों को अवश्य सुनें - आपको पसंद आएं तो लाइक,शेयर एवं कमेंट करें Channel Link यहाँ है
जब,
तेरे प्रति,
मेरा प्रेम
मेरा स्नेह
मेरी श्रद्धा
मेरी निष्ठा
कम हो जाएगी
साधन-संपत्ति से भरपूर
मै उन्मत्त हो जाऊँ
मै अहंकारी हो जाऊँ
मै रावण हो जाऊँ
हे राम
मेरे प्रभु
हे भगवंत..
तब तुम मेरा वध कर देना।
✍️ प्रभाकर, मुंबई ✍️