एक पल तेरे रंग में रंगने दे मुझे
एक पल तेरे संग चलने दे मुझे।
एक पल तेरे साँसो में घुलने दे मुझे
एक पल तेरी आँखों में बैठने दे मुझे।
एक पल तेरी वाणी में बहने दे मुझे
एक पल तेरी बाँहों में समाने दे मुझे।
एक पल तेरी गंध में बिखरने दे मुझे
एक पल तेरे ह्रदय में धड़कने दे मुझे।
एक पल तेरे ओठों पे मुस्कुराने दे मुझे
एक पल तेरे संगीत को सुनने दे मुझे।
एक पल तेरे प्रेम में बरसने दे मुझे
एक पल तेरे स्नेह में पिघलने दे मुझे।
एक पल तेरी काया में विराजित होने दे मुझे
हे भगवंत..
एक पल तेरे जैसा जीने दे मुझे।
✍️ प्रभाकर, मुंबई ✍️