दुनिया की भीड़ में खुद की पहचान मत खोना
दुनिया की भीड़ में खुद की पहचान मत खोना,
हो सके तो अपने परिवार का नाम रोशन करना।।
ये भीड़ किसी की आवाज़ दबा देती है,
तुम अपना अभिमान कभी मत खोना ।।
ये भीड़ कुचल देते हैं पल भर जिंदगी,
तुम दुनिया के चक्कर में मत पड़ना ।।
तुम जब उठाओगे खाने के लिए हाथ,
ये दुनिया तुमसे खाने निवाला छिन लेगा।।
- सुप्रिया साहू