New रचनाकारों के अनुरोध पर डुप्लीकेट रचना को हटाने के लिए डैशबोर्ड में अनपब्लिश एवं पब्लिश बटन के साथ साथ रचना में त्रुटि सुधार करने के लिए रचना को एडिट करने का फीचर जोड़ा गया है|
पटल में सुधार सम्बंधित आपके विचार सादर आमंत्रित हैं, आपके विचार पटल को सहजता पूर्ण उपयोगिता में सार्थक होते हैं|

Show your love with any amount — Keep Likhantu.com free, ad-free, and community-driven.

Show your love with any amount — Keep Likhantu.com free, ad-free, and community-driven.



The Flower of WordThe Flower of Word by Vedvyas Mishra

कविता की खुँटी

        

New रचनाकारों के अनुरोध पर डुप्लीकेट रचना को हटाने के लिए डैशबोर्ड में अनपब्लिश एवं पब्लिश बटन के साथ साथ रचना में त्रुटि सुधार करने के लिए रचना को एडिट करने का फीचर जोड़ा गया है|
पटल में सुधार सम्बंधित आपके विचार सादर आमंत्रित हैं, आपके विचार पटल को सहजता पूर्ण उपयोगिता में सार्थक होते हैं|

The Flower of Word by Vedvyas MishraThe Flower of Word by Vedvyas Mishra
Show your love with any amount — Keep Likhantu.com free, ad-free, and community-driven.

Show your love with any amount — Keep Likhantu.com free, ad-free, and community-driven.

Dastan-E-Shayra By Reena Kumari PrajapatDastan-E-Shayra By Reena Kumari Prajapat

कविता की खुँटी

                    

आत्म-विश्लेषण आलेख - क्या कहानी में नेहा को नहीं मरना चाहिये था... ??

Apr 23, 2024 | आलेख | वेदव्यास मिश्र  |  👁 23,758


सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा अभिवादन !!

मेरी कहानी "साॅरी मम्मी..साॅरी पापा" आप सभी को बहुत पसंद आई !
इसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया !!

मगर मेरे कुछ दोस्तों ने प्रत्यक्ष रूप से बताया (विशेषकर मेरी श्रीमती जी ने) कि
आपने नेहा को क्यों मार दिया कहानी के अंत में !!

आपके कहानी का संदेश तो आत्महत्या जैसी कायरता को सपोर्ट करता है और प्रमोट भी जो कि बिलकुल गलत है !!

उल्टे , नेहा को परिस्थतियों से लड़ते हुए दिखाना चाहिए था .. रोल माॅडल के रूप में पेश करना था तो आपने उसे मार ही दिया !!

इतने अच्छे मम्मी-पापा का दिल दुखाना और उन्हें छोड़ जाना..ये कौन सी बहादुरी का काम है !!

फिर कहानी की शिक्षा कितनी खतरनाक है..हमारी ज़िन्दगी में कोई समस्या आये तो हमें बिना फाइट किये घुटने टेक देना चाहिए और नेहा की तरह सुसाइड कर लेना चाहिए ! भला ये कैसी बात हुई ।

या तो आपको मम्मी-पापा का कैरेक्टर नकारात्मक दिखाना था तो भी समझ में आती ये बात कि लड़की ने मम्मी-पापा से तंग आकर ऐसा नकारात्मक कदम उठाया !

एक कायर लड़की नेहा जो अपने अच्छे -खासे मम्मी-पापा का दिल तोड़ दी !!

एक मिनट के लिए तो सोचना था..कम से कम....अपने माँ-बाप के बारे में कि उसके मरने के बाद उनका क्या होगा ??

और भी बहुत से सवाल !!

अब मेरे तरफ से एक कहानीकार के नाते स्पष्टीकरण ये है कि..

यही तो चाहिए था..यही तो संदेश देना था मुझे !!

यही इस कहानी की जीवंतता है कि लास्ट में पीड़ा होती है हम पाठकों को !

एक तकलीफ सी होती है !
काश sssss नेहा ऐसा नहीं करती !

नेहा का सुसाइड लेटर चीख-चीखकर बहुत कुछ कह रहा है हम सभी पाठक दीर्घा को... !!

कि रूक जाइये...मत भेजिये अपने बच्चे और बच्चिय को ऐसी जगह जहाँ कोचिंग के नाम पर सिर्फ व्यापार चल रहा है..मोटिवेशन के नाम पर सस्ता मनोवैज्ञानिक जहर दिया जा रहा है ।
भेदभाव का रूप कितना विकृत हो चुका है ।

अपराधी क्या हमारा रटा-रटाया सिस्टम नहीं है बहुत हद तक या कुछ हद तक !

क्या इस अपराधी का कुछ होना नहीं चाहिए !

आदमी को बाॅथरूम भी साफ-सुथरा चाहिए नहाने के लिए और गन्दा भी किये जा रहे हैं !

क्या हमने एजुकेशन को गटर नहीं बना डाला है व्यावसायिकता का रंग देकर !!

इस कहानी के कैनवास का विश्लेषण करें तो हम पायेंगे कि अगर इस कहानी का हैप्पी एन्डिंग कर दिया जाये तो कहानी का शेड पूरी तरह बदल जाता ।

कहानी बहुत ही कमजोर हो जाती और जो अप्रत्यक्ष खलनायक हैं हमारे स्टूडेंट के चारों तरफ...वो हैप्पी-हैप्पी में कहीं खो जाते !
सच्चाई तो यही है कि इन कुपात्रों का अन्त होना चाहिए !!

नेहा को जीने दीजिये..सोचने दीजिये..उसे उसके हिसाब से जीने दीजिए !
हम क्यों बनाना चाहते हैं सबको डाॅक्टर ??

क्या आर्ट विषय बेकार है ?
क्या संगीत में कोई भविष्य नहीं है हमारा ?
अब तो एम. बी.बी.एस.डाॅक्टर हज़ारों भरे पड़े हैं शहरों में !!
क्या सभी की डाॅक्टरी चल रही है एक समान ??
क्या डाॅक्टर डिप्रेशन में नहीं हैं ??
हमारे जीवन की त्रासदी यही है कि हम घूट-घुटकर जीना पसंद करते हैं मगर कुछ और नहीं !

दूसरी सबसे बड़ी बात..
हकीक़त में तो ऐसी भयावह कोचिंग सेन्टरों के आसपास न जाने कितने नेहा मर रहे हैं..न जाने कितने पल्लव मर रहे हैं..पल्लवित होने से पहले !!

कब तक हम कहानी के हैप्पी इंड के नशे के शिकार होते रहेंगे !!

बेहतर तो यही है कि कहानी में नेहा भले ही मौत को गले लगा ले..मगर हकीक़त में नेहा को जिन्दा रहना चाहिए !!

और उसे जिन्दा रखेंगे हम और आप !!

अच्छी बात है कि कहानी एक सपने की तरह है जिसमें कोई अपना खतम हो चुका है जिसकी तकलीफ हमें इतनी हो कि सुबह हकीक़त में जिन्दा देखने पर हम उसकी ज्यादा परवाह करें..लाड़-दुलार करें .. प्यार करें !

ध्यान रखियेगा ,
अगर आपकी भी कोई नेहा आसपास पढ़ती हो तो उसे खूब स्नेह दीजियेगा..अपनों का प्यार दीजियेगा और हो सके तो उसे स्वयं ही कोई मनपसंद विषय छाँटने दीजियेगा !!

बहुत बड़ी सलाह यही है दोस्तों ..
इस अधिकतम पचास बरस की ज़िन्दगी को..बाग को खूबसूरत बनाइये..मनमोहक बनाइये और आनन्दमय बनाइये !

हम कितना भी उपद्रव कर लें यहाँ..हजार साल जीने की कोई व्यवस्था नहीं है !!

और अगर है तो बताइये.. !!
मैं अभी कहानी के अंत को बदल देता हूँ !

सुना है मैंने आज ही कि वह दिन दूर नहीं जब हम पानी के एक लीटर बोतल को सौ रूपये में खरीदेंगे और पेट्रोल के एक लीटर को बीस रूपये में !!

क्योंकि जब पानी ही नहीं रहेगा तो गाड़ी घर में खड़ी हो रहेगी ना..बोले तो !!

देखता हूँ..इसके ऊपर भी कोई कहानी लिखूँ..मगर पढ़ियेगा ज़रूर !!

अब ये किसने कहा भई..कि पानी का एक लीटर दो सौ रूपये में नहीं बिक सकता .. ??

मेरे स्पष्टीकरण से आप सभी सहमत या असहमत जो भी हुए होंगे ,कमेंट ज़रूर कीजियेगा 🙏🙏
पुन: नमस्कार आप सभी दोस्तों को 💜💜

लेखक : वेदव्यास मिश्र


यह रचना, रचनाकार के
सर्वाधिकार अधीन है


समीक्षा छोड़ने के लिए कृपया पहले रजिस्टर या लॉगिन करें

रचना के बारे में पाठकों की समीक्षाएं (4)

+

Rahul said

Bahut sundar prayaas -samaajik drastikon se bahut hi achha lekh evam kahani ki shiksha bhi bahut achhi hai yadi parents aur unke aaspaas ke taane baane bunane Wale log isako samjhkar is par Amal kar payein to.

रजत सारस्वत said

क्या यह सही रहेगा कि समाज की इन बुराइयों से बचने के लिए माता पिता को अपने बच्चों को पहले से ही तैयार रखना चाहिए और बच्चों को पता होना चाहिए कि यदि कोई इस तरह से बोलता है तो उसको वापस क्या जबाब देना है? क्युकी कही न कही यह समाज बदलने वाला तो है नहीं - क्यों न हम अपने बच्चों को इसके लिए तैयार रखें की यदि कोई ताने दे तो उसका मुंह बंद कैसे करना है? समाज के लिए जो व्यक्ति बुरा होता है कहीं न कहीं वो खुद को समाज से बचा रहा होता है - हमें खुद ये सीखना चाहिए और अपने बच्चों को भी सिखाना चाहिए कि इनकी बातों को अहमियत नहीं देनी है और जरुरत पड़े तो वहीँ के वहीँ मुंह बंद करके - उनसे मतलब ख़त्म करें। - स्वयं एवं एक पिता

वेदव्यास मिश्र said

Rahul जी, माफ कीजियेगा भाई साहब..आपके कमेन्ट का नोटिफिकेशन अभी आया है तो अभी reply कर पा रहा हूँ !! लगता है,ये समीक्षा आपकी बहुत पहले की है !! आपने यह कहानी पढ़ी और ये आत्मविश्लेषण..सच मानिये, मुझे बहुत हौसला मिला !! आभार नमस्कार सुप्रभात !!

वेदव्यास मिश्र said

रजत सारस्वत जी, आपके समीक्षा का आभार व्यक्त करने में मुझे निश्चित ही काफी विलम्ब हुआ है..कारण किसी तकनीकी समस्या की वजह से आपके समीक्षा का नोटिफिकेशन मुझे अभी प्राप्त हुआ है !! आपका कहना बिलकुल सही है..एक पिता होने के नाते कि हम अपने बच्चों को तात्कालिक जवाब देने वाला बनाना होगा !! हम एक प्रकार से बच्चों के अन्दर कायरता भर दे रहे हैं जिसका परिणाम एक घुटन के रूप में परिणीत हो रहा है..और लगातार घुटन का बाँध फूटकर इस तरह से सुसाइड के रूप में सामने आ रहा है !! खलनायक हमारे पास दो प्रकार से है..एक प्रत्यक्ष और दूसरा अप्रत्यक्ष !! यह घुटन ,अप्रत्यक्ष खलनायक ही है जो युवाओं का जान ले रहा है !! इस खलनायक से हमारे बच्चों को बचाना ही होगा । और इसके लिए अपने बच्चों को आधुनिक जीवन युद्ध में आत्मरक्षार्थ कौशल विकसित करना ही होगा जिससे वे विकट से विकट परिस्थितियों में न टूटे और अपने जीवन की रक्षा स्वयं कर सकें !! मैं भी काॅलेज के दो बेटियों का पिता हूँ ..इस समस्या को भली-भाँति समझता हूँ !! आभार नमस्कार भाई साहब 🙏💜💜🙏

आलेख श्रेणी में अन्य रचनाऐं




लिखन्तु डॉट कॉम देगा आपको और आपकी रचनाओं को एक नया मुकाम - आप कविता, ग़ज़ल, शायरी, श्लोक, संस्कृत गीत, वास्तविक कहानियां, काल्पनिक कहानियां, कॉमिक्स, हाइकू कविता इत्यादि को हिंदी, संस्कृत, बांग्ला, उर्दू, इंग्लिश, सिंधी या अन्य किसी भाषा में भी likhantuofficial@gmail.com पर भेज सकते हैं।


लिखते रहिये, पढ़ते रहिये - लिखन्तु डॉट कॉम


© 2017 - 2025 लिखन्तु डॉट कॉम
Designed, Developed, Maintained & Powered By HTTPS://LETSWRITE.IN
Verified by:
Verified by Scam Adviser
   
Support Our Investors ABOUT US Feedback & Business रचना भेजें रजिस्टर लॉगिन