New रचनाकारों के अनुरोध पर डुप्लीकेट रचना को हटाने के लिए डैशबोर्ड में अनपब्लिश एवं पब्लिश बटन के साथ साथ रचना में त्रुटि सुधार करने के लिए रचना को एडिट करने का फीचर जोड़ा गया है|
पटल में सुधार सम्बंधित आपके विचार सादर आमंत्रित हैं, आपके विचार पटल को सहजता पूर्ण उपयोगिता में सार्थक होते हैं|

Show your love with any amount — Keep Likhantu.com free, ad-free, and community-driven.

Show your love with any amount — Keep Likhantu.com free, ad-free, and community-driven.



The Flower of WordThe Flower of Word by Vedvyas Mishra

कविता की खुँटी

        

New रचनाकारों के अनुरोध पर डुप्लीकेट रचना को हटाने के लिए डैशबोर्ड में अनपब्लिश एवं पब्लिश बटन के साथ साथ रचना में त्रुटि सुधार करने के लिए रचना को एडिट करने का फीचर जोड़ा गया है|
पटल में सुधार सम्बंधित आपके विचार सादर आमंत्रित हैं, आपके विचार पटल को सहजता पूर्ण उपयोगिता में सार्थक होते हैं|

The Flower of Word by Vedvyas MishraThe Flower of Word by Vedvyas Mishra
Show your love with any amount — Keep Likhantu.com free, ad-free, and community-driven.

Show your love with any amount — Keep Likhantu.com free, ad-free, and community-driven.

Dastan-E-Shayra By Reena Kumari PrajapatDastan-E-Shayra By Reena Kumari Prajapat

कविता की खुँटी

                    

ग्राम चौपाल - पार्ट 05 का Next B - आलेख - बेरोज़गारी दूर करने का आसान फॉर्मूला और मास्साब - वेदव्यास मिश्र

ग्राम चौपाल - पार्ट 05 का Next B - आलेख - बेरोज़गारी दूर करने का आसान फॉर्मूला और मास्साब - वेदव्यास मिश्र
---------------------------------------
(अभी तक आपने इस पार्ट 05 में पढ़ा कि कैसे निराश होकर स्टूडेंट संतोष ने आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे मास्साब ने अपने अन्दाज़ में समझाया और ग्राम चौपाल में अपनी समस्या रखने के लिए आमंत्रित किया।

विशेषत: तीन बेरोज़गार युवक संतोष, रामदास और रामदीन को !
संतोष को लैपटॉप की अच्छी जानकारी है ! स्कैनर वगैरह की जरूरत है उसे ।

शहर रामरतनपुर के गुठली चौक में चालीस हजार की पगड़ी और पाँच हजार किराया का दुकान खोलने हेतु सहयोग के लिए मास्साब राजी हो गये हैं ।

इसके बाद रामदीन को आमंत्रित किया गया है अपनी समस्या रखने के लिए।

Next...

रामदीन - आप तो सभी जानते ही हैं..मेरे परिवार की हालत..पिताजी दारू पी-पीकर हमें पूरी तरह बर्बाद करके चले गये हैं ।

घर में मुझसे बड़ी बहन है जो शादी योग्य है..माँ पास के ही स्कूल में जनभागीदारी शिक्षक के रूप में पढ़ा रही हैं।

मगर घर की गाड़ी बमुश्किल खींच-तान के चल रही है । मेरी बड़ी बहन भी काफी पढ़ी-लिखी है ।

ज़िन्दगी से निराश होकर मैं भी मरने चला गया था ट्रेन से कटने । मगर उस दिन ट्रेन के लगातार कैंसिल होने से पटरी पर लेटे-लेटे ही बोर हो गया..

फिर मेरे अंदर एक आत्मचिंतन हुआ कि ये मैं क्या कर रहा हूँ ।
फिर घर वापस लौट आया और आपके सामने उपस्थित हूँ !

मेरा एक दोस्त है उमेश, जो शहर में रहता है ..जिसका पापड़ और अगरबत्ती उद्योग काफी फेमस है..उसने मुझे सहयोग करने का प्राॅमिस किया है..मगर कुछ पैसे हो जाते तो मैं मशीन खरीद लेता ..अगर आप लोगों की कुछ कृपा होती तो ??

मास्साब ने रामदीन को भी आश्वस्त किया कि जो भी बेरोज़गार युवक सचमुच का कुछ करना चाहते हैं..उनके लिए ये ग्राम चौपाल कृत संकल्प है ।

अब रामदास आयें सबके सामने और अपनी समस्या कहें ।

रामदास ने कहना शुरू किया -
मेरी समस्या बस इतनी ही है कि मैं बेरोज़गार हूँ..पढ़ा-लिखा हूँ ..शायद पढ़ने की वजह से ही बेरोज़गार हूँ ।कुछ करना चाहता हूँ..मगर मेरे पास पैसे नहीं हैं..हम लोग बहुत ही गरीब हैं ..यही हमारी समस्या है।

आप लोग अगर न हँसें मुझ पर तो एक बात कहूँ ।

मास्साब ने कहा- बोलो रामदास बोलो..बेझिझक.. हम बिलकुल भी नहीं हंसेंगे !

रामदास ने कहा-
बड़े-बड़े शहरों में अच्छे नस्ल के कुत्तों की बहुत डिमांड है..वो भी लाखों में । शहरों में आदमी से ज्यादा कुत्तों की इज्जत है..ख़ासकर रईसों के घरों में ।

मैं अच्छी नस्ल का कुत्ता पालना चाहता हूँ ..और उनके पपीज को प्रशिक्षित कर ..बेचकर अधिक से अधिक मुनाफा कमाना चाहता हूँ ।
मगर पपी आयेगा, कुत्ता के साथ कुतिया रखकर !!

गोलू ने कहा - और अगर कुतिया ना मिली तो ??
फिर का करेगा ??
इस बार तो ग्राम चौपाल के अधिकतर लोग हँसे बिना न रह सके ।

मास्साब के द्वारा हँसने वालों को डांट-फटकार लगाया गया ।
उसके बाद रामदास ने कहना जारी रखा ..

मगर दिक्कत यही है कि जोड़ी बहुत मुश्किल से मिलता है और बहुत ज्यादा मँहगा भी।

मास्साब ने कहा - रामदास, तुम्हारा आइडिया तो बहुत ही अच्छा है मगर इसमें दिक्कत ये है कि अगर जोड़ी न मिली तो ??

तुम्हारे बिजनेस की शुरुआत के लिए लगभग कितना पैसा चाहिए.. ये तो बताओ ??

रामदास ने कहा - कम से कम दो लाख रूपया।

मास्साब ने कहा - हमारा ग्राम चौपाल और पंचायत आपस में चर्चा कर दो दिन के अन्दर ही कोई सकारात्मक फैसला सुनायेगा ..आश्वस्त रहो बेटा जी ।

एक बात और..किसी भी बेरोज़गार बेटा या बिटिया को अपने दम पर कुछ करके आगे बढ़ने का मन हो तो..उसे हम अधिक से अधिक प्रोत्साहित करेंगे और अपने ग्राम बलमपुर को आगे बढ़ायेंगे !!

तो बेटा जी आप लोग निश्चिंत रहिये ।
आप सभी एक बात का जरूर ध्यान रखिये..आगे बढ़िये मगर अपने संस्कारों के साथ..अपने घर के बड़े-बुजूर्गों को मत भूलिये क्योंकि बुजूर्ग एक बरगद,पीपल और आम की तरह ऑक्सीजन दायिनी होते हैं जिनके बिना गाँव सूना लगता है !!
एक बात और, अगर आगे बढ़ गये तो कम से कम एक बेरोज़गार को आप लोग स्वयं ही आगे बढ़ायेंगे अवश्य ही !!
------------------
दोस्तों ,
नमस्कार !!
अब इस ग्राम चौपाल की अगली शृंखला में देखते हैं कि मास्साब, इन बेरोज़गार युवकों के लिए क्या समाधान लेकर आते हैं !!

आशा है, समाधान..प्रेरक व अनुकरणीय होगा हम सबके लिए !!
तो इन्तज़ार रहेगा आप सभी का..आइयेगा ज़रूर 🙏🙏


यह रचना, रचनाकार के
सर्वाधिकार अधीन है


समीक्षा छोड़ने के लिए कृपया पहले रजिस्टर या लॉगिन करें

रचना के बारे में पाठकों की समीक्षाएं (9)

+

अशोक कुमार पचौरी 'आर्द्र' said

वाह स्टार्टअप इंडिया का आईडिया स्टार्टअप बलमपुर से ही आया होगा अवश्य ही, मास्साब को दंडवत प्रणाम, क्या अनुसरणीय कदम उठाया है - आगे भी देखने लायक है क्या होगा अवश्य ही रहस्य में छोड़ देते हैं आप अपनी इस श्रंखला में, उत्सुक और लालायित करके कि आगे क्या होगा, मगर मास्साब हैं तो फार्मूला तो हिट ही होगा, ऐसा अनुमान है गोलू भैया यहाँ भी अपने पेंतरे लगाते नज़र आरहे हैं - गोलू भैया आप क्या करेंगे पढ़ाई ख़तम करने के बाद? तीनो अभिनायक गलत कदम उठाने के बाद सही रस्ते पर नज़र आरहे हैं - मास्साब की कृपा रही तो बलमपुर का नाम रोशन करेंगे - बाकी मास्साब ने अन्य बेटे बेटियों के लिए जो आह्वान किया है वो भी अनुसरणीय है - अवस्य ही यहाँ कुछ भी मुमकिन है क्यूकि यह ग्राम है और उसकी ग्राम चौपाल जिसके सामने अच्छे अच्छे मसले चुटकी में दूर होजाते हैं - जय हो मास्साब की - जय हो ग्राम चौपाल की - अंत में आचार्य जी और उनकी लेखनी को भी प्रणाम बहुत सुन्दर अंक रहा अब तक ग्राम चौपाल का आगे के अंक के लिए प्रतीक्षारत हूँ - प्रणाम आभार नमन

वेदव्यास मिश्र said

अशोक कुमार पचौरी 'आर्द्र' जी, आपकी संदर्भित, सुगठित और व्यापक समीक्षा पाकर मेरी रचनात्मक ऊर्जा हजार गुना बढ़ गई है..आनन्द आ गया !! आपका कहना बिलकुल सही है कि या गोलू आखिर कुछ करेगा या ऐसे ही ..तीनों तो सही में लगभग-लगभग पार लग ही गये हैं ,समझिये । लगता है गोलू भैया का सपना कुछ ज्यादा ही बड़ा है..!! आप तो जानते ही हैं अशोक जी, रहस्य ही तो जान है इस ग्राम चौपाल की ..मास्साब को हमारे तरफ से भी दंडवत नमन..इनकी समदृष्टि काबिलेतारीफ है !! ईश्वर इन्हें दीर्घायु रखे..रामपाल जी हमेशा इनके साथ रहते हैं एक दोस्त की तरह ..रामपाल जी एक सेवक की भूमिका में रहते हैं और समय - समय पर टोकते भी रहते हैं !! सबसे बड़ी बात है..कुछ सकारात्मक करना चाहता है ये ग्राम चौपाल..वर्ना नकारात्मकता रूपी अजगर ने न जाने कितने गाँवों और शहरों को निगल लिया है आज तक । सुबह-सुबह आपकी प्रतिक्रिया पाकर मन प्रसन्न हो गया !! स्नेहाशीष शुभाशीष नमन मेरे हृदयप्रिय अनुज श्री 🙏💜💜🙏

Suhani Rajput said

Bahut ache se massab ji je samsya suni or aage umeed ha ki suljh bhi jayengi. Ye startup ka idea bahut achaa ha. बेरोज़गार हूँ..पढ़ा-लिखा हूँ ..शायद पढ़ने की वजह से ही बेरोज़गार हूँ bilkul sach lines ha. Yahi ho rkha ha aaj kal.

Shyam Kumar said

Berojgari dur krne ke bahut se idea to mujhe aaki gram chaupal se mil rahe hain. M inhe sabke samne rkhunga. Aapne bahut sundar pr mraning se paripurn likha ha.

डॉ कृतिका सिंह said

बहुत सुन्दर अंक आदरणीय एक अच्छा समन्वय बिठाकर रखा है पाठकों के बीच में भी और श्रंखला के केंद्र से लेकर श्रंखला के पत्रों के बीच में भी,अच्छा लगता है आपके ग्राम चौपाल में आना, सकारत्मकता ही आपकी इस श्रंखला की ऊर्जा है विस्वास है यह ऊर्जा निरंतर कायम रहेगी, अगले अंक का इंतज़ार रहेगा

Bhushan Saahu said

Bahut hi umda kam kr rhe hain maasaab . Pranam ha unhe. Aapke vichar bahut ache hain. Har kisi ko ek massab to milne chahay.

रमेश चंद्र said

Aapki likhi rachna pdhna sach m ek aashirwad ki tarah ha. Pdhkar hasna vichar krna jivan ke kuch palo ko yad krna. Sab ka samavesh hota ha aapki rachnao m. Or ye gram chaupal ek bahut achii soch or shuruyat ha hmare youth ko btane ki . Ki berojgari ha magar aapko harna nahi chahy. Lado or jito.

Ankush Gupta said

Waah bahut sundar aalekh berojgaari door karne ka hit formula hai

Kapil Kumar said

Amazing kisi script ki tarah bahut sundar

विषय चर्चा श्रेणी में अन्य रचनाऐं




लिखन्तु डॉट कॉम देगा आपको और आपकी रचनाओं को एक नया मुकाम - आप कविता, ग़ज़ल, शायरी, श्लोक, संस्कृत गीत, वास्तविक कहानियां, काल्पनिक कहानियां, कॉमिक्स, हाइकू कविता इत्यादि को हिंदी, संस्कृत, बांग्ला, उर्दू, इंग्लिश, सिंधी या अन्य किसी भाषा में भी likhantuofficial@gmail.com पर भेज सकते हैं।


लिखते रहिये, पढ़ते रहिये - लिखन्तु डॉट कॉम


© 2017 - 2025 लिखन्तु डॉट कॉम
Designed, Developed, Maintained & Powered By HTTPS://LETSWRITE.IN
Verified by:
Verified by Scam Adviser
   
Support Our Investors ABOUT US Feedback & Business रचना भेजें रजिस्टर लॉगिन