उम्मीद हैं नया साल हमारे लिए ढेरों खुशियां लाए, नादानी में ना हम किसी का और ना ही कोई
हमारा दिल दुखाये।
वो सब मिले हमें इस साल जिसका ख़्वाब हमने देखा, वो सब मिले हमें इस साल जो हमें खुशियां दे।
उम्मीद हैं नया साल...............।
ना कोई हमसे दूर हो और ना ही कोई हमसे रूठे, कामना करती हूॅं कि ये साल सभी के दिलों में
मेरे लिए प्यार भर दे।
कुछ किया ही नहीं फिर भी लोगों के दिलों में
काफ़ी कड़वाहटें हैं मेरे प्रति,
नया साल इन कड़वाहटों को खत्म कर दे।
उम्मीद हैं नया साल..........।
💐 रीना कुमारी प्रजापत 💐