दुआओं का कवच
प्रकृति की सबसे रचनात्मक किताब ‘ज़िन्दगी’
जिसका हर कल्पनाशील पन्ना एक-दूसरे से भिन्न
हर पन्ने का रंग-रूप भिन्न
अनगनित किरदारों से सजी
अनगनित किरदारों की अनगनित कहानियों से बनी
उन कहानियों में एक छोटी सी कहानी हमारी
हर किरदार की तरह उतार-चढ़ाव से घिरी
पर,न कभी हिम्मत हारी
न कभी हार मानी
न ही कभी डर ने सताया
कभी परेशान हुए ,तो दुआओं का ऐसा कवच मिला
जिसने हमें लड़ना ,सहना और जैसा भी पल हो उससे जीतना सिखाया
भावनाओं से भरी हमारी प्रकृति में
मन,तन और धन से जैसी भी सेवा की
बदले में दुआओं का एक अदृश्य कवच पाया
जिसने हमारे इस किरदार को प्रेममय बना दिया..
-वन्दना सूद
सर्वाधिकार अधीन है

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




