बाल कविता : अमरूद का पेड़....
हमारे घर के बगल में
अमरूद के पेड़ पड़े हैं
वे पेड़ कोई छोटे तो
कोई फिर बड़े हैं
अमरूद खाने में भी
बहुत आनन्द आता है
ना उसका काट कर
छिलका फेकना पड़ता है
सीधा पेड़ पर
चढ़ने जाओ
अमरूद तोड़
भर पेट खाओ
भिटामिन भी
भरपूर पाओ
शरीर अपना
स्वस्थ्य बनाओ
अमरूद तो अमृत है
ये बात को मान जाओ
इसी लिए बच्चों अमरूद का
पेड़ घर घर में लगाओ
इसी लिए बच्चों अमरूद का
पेड़ घर घर में लगाओ.......