भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ फर्जी नियुक्ति प्रकरण के प्रमाण जिला विद्यालय निरीक्षक के पास मौजूद, मगर कार्यवाही नहीं
शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट
ऑल ह्यूमन सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि वर्षों से जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ माननीय मुख्यमंत्री पोर्टल पर एवं माननीय जिलाधिकारी महोदय को आधी अधूरी सूचनाओं एवं झूठे तथ्य प्रस्तुत करते हैं। जब कि तलेसरा इंटर कॉलेज तलेसरा के प्रधानाचार्य श्री डालेश कांकरान जी द्वारा लिखित में दिया गया है कि जिला संगठन आयुक्त एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट और गाइड दोनों में, कुल चार पदों का सन 2018 से कोई रिकॉर्ड कार्यालय में नहीं। प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के नियुक्ति पत्र और अधिकार पत्र नहीं। श्री डालेश कांकरान प्रधानाचार्य जी के लिखित पत्र को जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ नहीं मान रहे हैं। भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में फर्जी नियुक्ति के प्रमाण होने के बावजूद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यवाही नहीं कर रहे हैं । कहीं ऐसा तो नहीं की जिला विद्यालय निरीक्षक की सांठगांठ से भारत स्काउट और गाइड फर्जी युक्ति प्रकरण फल फूल रहा है।