नाम–पवन कुमार चौधरी (पवन कुमार "क्षितिज")
पिता का नाम–श्री जयप्रकाश चौधरी
उम्र–50 वर्ष
शिक्षा–स्नातक (बी कॉम)
व्यवसाय–राजकीय सेवा (राजस्व)
पता– न्यू सिविल लाइन, हनुमानगढ़ (राजस्थान)
काव्य यात्रा–आपको बचपन से ही किताबें पढ़ने का शौक रहा है। लाइब्रेरी में सभी तरह की पुस्तकें पढ़ने का अवसर मिला।
आपने कविताएं भी लिखी जो उस समय के अखबारों में प्रकाशित हुईं..।
फिर पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण लिखना नहीं हो सका। अब किसी प्रेरणा से फिर से शौंकिया तौर पर आपका लेखन चल रहा है।
आपको एक शसक्त मंच लिखन्तु डॉट कॉम मिलने से अब आप नियमित रूप से लिख पा रहे हैं..। आपको लिखन्तु डॉट कॉम के मंच पर बहुत अनुभवी और समर्पित लेखकों को पढ़ने समझने का अवसर और प्रेरणा मिल रही है।


The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra
The Flower of Word by Vedvyas Mishra







