आपका जन्म राजस्थान के जयपुर के सांगानेर में 04-04-2005 को हुआ।
आपकी इंटरमीडिएट तक की शिक्षा भीलवाड़ा, राजस्थान में हुई, और वर्तमान में आप टोंक के टोडा रायसिंह तहसील के उनियारा खुर्द में रहते हैं।
आपके पिताजी के दुखद देहांत के बाद से आपने और माता जी (श्रीमती गीता देवी जी) ने स्वाभिमान से परिवार का पालन पोषण करके आपको और भाई बहिनो को पढ़ाया।
आप अभी वर्तमान में डी.एल.एड यानी थर्ड लेवल वन की तैयारी कर रहे हैं।
साथ साहित्य के प्रति रूचि होने की वजह से लिखन्तु डॉट कॉम एवं अमरउजाला जैसे साहित्यिक मंचों पर आपकी उपस्थित लगातार देखने को मिलती है।
जहाँ आपकी सैकड़ों (650+) रचनायें प्रकाशित की जा चुकी हैं।


The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra
The Flower of Word by Vedvyas Mishra







