जिंदगी एक है
रास्ता अनेक है
अपने रास्ता ढूंढो
कुछ भी हो, कैसे भी हो ॥
जिंदगी एक है
रास्ता अनेक है
किसी की ताकत, नजर एक सा न रहते
जो तेरे मन में है वही करना ॥
जिंदगी एक है
रास्ता अनेक है
मजबूर से किया कार्य मजबूत न बनेगी
वही करना तेरे सपनों के मजबूत करनेवाला ॥
जिंदगी एक है
रास्ता अनेक है
तभी मन गुब्बारे जैसे आकाश में उड़ जाती
मन से जो काम करते है वो बहुत सुंदर लगती ॥