यूपी स्काउट गाइड में भ्रष्टाचार के विरुद्ध राज्यपाल को दिया ज्ञापन
शिवानी जैन एडवोकेट स्टेट हैड की रिपोर्ट
लखनऊ । भारत स्काउट गाइड संस्था उ 0 प्र 0 में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरूद्ध सांकेतिक सत्याग्रह व महामहिम राज्यपाल को दिया गया ज्ञापन जानकारी के अनुसार स्काउटिंग बचाओं संघर्ष समिति उ 0 प्र 0 द्वारा भारत स्काउट और गाइड संस्थायूपी में व्याप्त असंवैधानिक आनियमित गम्भीर वित्तीय अनियमिताओं व महिला उत्पीड़न के विरूद्ध स्काउट भवन महानगर लखनऊ की पीछे स्थिति सार्वजनिक पार्क में सांकेतिक सत्याग्रह का आयोजन हुआ जहां स्काउट गाइड प्रार्थना के साथ सत्याग्रह प्रारम्भ हुआ था जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये हुये प्रतिनिधियों व स्काउटर गाइडर ने अपनी परेशानियों व उनके साथ किये अनियमित कार्यवाही की बाते बताई । संर्घष समिति के सचिव सतीश श्रीवास्तव ने डा ० प्रभात कुमार प्रादेशिक मुख्य आयुक्त व आनन्द सिंह रावत द्वारा की जा रही तानाशाही व प्रताणना का उल्लेख करते हुये कहा अन्याय के विरूद्ध संघर्ष जारी रहेगा । लीगल एडवाइजर संर्घष समिति एवं इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एडवोकेट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि डा ० प्रभात कुमार जो अब सेवानिवृत्त आई ० ए ० एस ० है अपने पूर्व पद का दुरूपयोग करते हुये जिस प्रकार तानाशाही कर रहे है व नियमावली का उलंघन कर रहे है इससे वह अपने आपको कहां तक बचाएंगे व उनके स्याहसफेद के सहयोगी आनन्द सिंह रावत भी जेल जायेंगे । महिला उत्पीड़न पर 15 दिन व्यतीत हो पर भी एफ 0 आई 0 आर दर्ज न होने पर पुलिस प्रशासन को भी आड़े लिया और कहा वह एक पूर्व आई एस ० के दबाव में पुलिस अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर रही है । जिसका जवाब उन्हें देना ही होगा । सदस्य महाराणा प्रताप सिंह एडवोo, दीप माला चौधरी , माधव प्रसाद सिंह, अश्वनी तिवारी ,डा ० संतोष पटेल , स्काउटिंग बचाओं संर्घष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त शुक्ल ने कहा कि उनके साथ एक प्रतिनिधि मण्डल राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली में निदेशक के समक्ष 65 लाख 50 हजार 300 का वित्तीय घोटाला , उपनियमावली का अनिमित अनुमोदन आनन्द सिंह रावत सुश्री सितारा त्यागी की अनियमित नियुक्ति व प्रज्ञा सिंह सहायक प्रदेशिक संगठन गाइड के उत्पीड़न के प्रति जांच समिति गठन किये जाने व आत्महत्या कर चुके प्रदीप कुमार गुप्ता के देयकों के भुगतान व अनुकम्पा नियुक्ति पर कार्यवाही की बात कही ।

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




