मेरे कहने से क्या याद कर एक बार।
झलक पा जाएगा ख्वाब में कई बार।।
तेरे गम का सहारा दिमाग से आवारा।
होते होते बचा है तेरा प्यार कई बार।।
दुनिया कुछ भी कहे परवाह कौन करे।
मुझे याद करता नही मेरा यार एज बार।।
निशानी के चर्चे हर तरफ होते 'उपदेश'।
उससे शिकवे किसे उत्तर दे एक बार।।
- उपदेश कुमार शाक्यवार 'उपदेश'
गाजियाबाद