तेरा प्यार मेरे दिल को मिल जाये तो क्या बात हे
मेरे नाम के आगे तेरा नाम लग जाये तो क्या बात हे
यूतो सब जानते हे दोस्त मेरे दिल की बात
पर ये बात तुजे पत्ता चल जाये तो क्या बात हे
अभी तो भटक रहा ये दिल महेफिल-महेफिल
तुम गजल के रूप में मिल जाओ तो क्या बात हे
के बी सोपारीवाला